BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। दोनों पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में भी स्टार प्रचारकों के ताबड़तोड़ दौरे गुरुवार से शुरू हो गए हैं। आने वाले दिनों में बीजेपी कांग्रेस के अलावा बसपा के भी कई दिग्गज नेता इस क्षेत्र में रैली करते हुए नजर आएंगे। आखिर क्या वजह है कि सभी दल इस क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं?
3 नवंबर से स्टार प्रचारकों का तांता सतना में लगेगा
विंध्य क्षेत्र की सतना जिले की सात सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी की भी नजर है। 2018 के चुनाव में 5 सीटें पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी इस बार संख्या को बढ़ाना चाहती है, जबकि कांग्रेस दो सीटों से बढ़कर ज्यादा सीटें हासिल करने के प्रयास में लगी हुई है। इसके लिए तीनों दल ने अपने-अपने स्टार प्रचारक मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है। 3 नवंबर से स्टार प्रचारकों का तांता सतना में लगेगा। 3 नवंबर को सतना जिले में होने वाले स्टार प्रचारकों में सबसे पहले दौरे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं। वे यहां रैगांव में सभा करने के बाद सतना शहर में रोड शो करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम सतना में करेंगे। वे यहां प्रचार के साथ असंतुष्टों को साधने का काम भी करेंगे। अगले दिन भी वे कुछ विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करेंगे।
पीएम मोदी का भी 7 नवंबर को सतना दौरा प्रस्तावित है
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीन 3 नवंबर को मैहर दौरा प्रस्तावित है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी उनके खेमे के माने जाते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ही इन्हें बीजेपी में लेकर आए थे। पिछले चुनाव में भी वे श्रीकांत के प्रचार में मैहर आए थे। एक बार फिर उनके प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी का भी 7 नवंबर को सतना दौरा प्रस्तावित है। उनका कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अगर प्रधानमंत्री का आना कैंसिल होता है, तो उनके स्थान पर गृहमंत्री अमित शाह सतना आ सकते हैं। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
पूर्व सीएम कमलनाथ 9 नवंबर को सतना आ रहे हैं
कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम कमलनाथ 9 नवंबर को सतना आ रहे हैं। कमलनाथ का सतना में कोई कार्यक्रम नहीं है। वे 10.15 बजे सुबह सतना आएंगे। 20 मिनट बाद प्रियंका गांधी सतना आएंगी। दोनों 10.45 बजे रीवा के लिए निकल जाएंगे। बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती 8 नवंबर को सतना-रीवा दौरे पर रहेंगी। वे सतना में बीएसपी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करने के बाद रीवा जिले के दौरे पर जाएंगे। रीवा में भी जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
बीजेपी-कांग्रेस को बागी भी दे रहे हैं परेशानी
सतना जिले में बीजेपी और कांग्रेस को उनके बागी नेता ही टेंशन दे रहे हैं। कई नेता निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं। इससे कुछ सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इसी स्थिति में दोनों पार्टियों के नेताओं के माथे पर बल आ गए है। सतना, चित्रकूट, अमरपाटन, नागौद और रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी और बसपा के बीच लड़ाई है। जबकि मैहर में बीजेपी-कांग्रेस को नारायण त्रिपाठी की पार्टी चुनौती दे रही है। सतना जिले में होने वाले स्टार प्रचारकों के दौरे में सिर्फ चुनाव के लिए खड़े हुए प्रत्याशियों और चुनाव का प्रचार करना ही नहीं है, इसके साथ ही कोशिश होगी कि इस बीच सभी विधानसभा सीटों पर असंतुष्टों को साधने का भी प्रयास किया जाएगा। ताकि प्रत्याशियों के वोट नहीं कटे और जीत पक्की हो सके।